खरगौन। मध्य प्रदेश सरकार नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला खरगोन का है, जहां नकली घी बनाने वाले हार्दिक महाजन पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी और उसे तीन माह के लिए बड़वानी स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
नकली घी बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, रासुका के तहत मिली सजा - कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड़
नकली घी का कारोबार करने वालों पर खाद्य विभाग पैनी नजर रख रहा है. इस क्रम में नकली घी का कारोबार करने वाले एक आरोपी को तीन माह जेल में रहना होगा. आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी है.
बीती 27 जुलाई को नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापा मारा था. कार्रवाई के बाद जब्त किए गए घी के सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट में घी नकली पाया गया.
जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने आरोपी हार्दिक महाजन पर कार्रवाई की. जिसके बाद उसे अब तीन माह तक बड़वानी स्थित सेंट्रल जेल में रहना पड़ेगा. कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने बताया कि हार्दिक पर पहले भी जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नकली घी बनाने का कारोबार कर रहा था, जिसके बाद उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी है.