खरगोन। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने पर कांग्रेस जगह-जगह प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपलब्धियां बता रही है. वहीं दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों ने अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अतिथि शिक्षकों ने जल्द से जल्द उन्हें नियमित किए जाने की मांग की है. बुधवार को नाराज अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
अतिथि शिक्षकों ने नियमित करने की मांग को लेकर निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - खरगोन
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अतिथि शिक्षकों ने अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल कांग्रेस सरकार के 6 महीने पूरे होने के बाद अभी तक अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया है.
ये है पूरा मामला
⦁ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किए थे.
⦁ कांग्रेस के वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को 90 दिनों में नियमित करने की बात कही गई थी.
⦁ वहीं 6 महीने बीत जाने के बाद अब तक अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया है, जिससे नाराज होकर उन्होंने शहरभर में एक रैली निकाली.
⦁ इसके साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ 'वचन पत्र का पालन करो' के जमकर नारे लगाए.
⦁ अतिथि शिक्षक संघ की मांग है कि नई नियुक्तियों में अनुभव को प्राथमिकता दी जाए.
⦁ इसके साथ ही 2019-20 की ऑनलाइन प्रकिया बंद की जाए.
⦁ वहीं अतिथि शिक्षक संघ ने 10 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.