खरगोन| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह बुरी तरह बौखलाए हुए हैं, क्यों कि वो चुनाव हार रहे हैं. राकेश सिंह ने ये बयान खरगोन में एक बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र पटेल की समर्थन में रोड शो करते वक्त दिया. राकेश सिंह का ये रोड शो कुन्दा नदी तट पर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर से शुरु होकर बीजेपी कार्यालय पर खत्म हुआ. राकेश सिंह ने ये भी दावा किया है कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 26 सीटें बीजेपी जीत रही है.
दिग्विजय सिंह बौखलाहट में हैं, क्योंकि वे बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं: राकेश सिंह
खरगोन-बड़वानी सीट से लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने रोड शो किया है. इस रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला है.
रोड शो के शुरु होने से पहले राकेश सिंह और गजेंद्र पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की. रोड शो के दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. रोड शो के दौरान जब राकेश सिंह से साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर पूछा गया तो उनका कहना था कि ये उनका निजी बयान है पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं और वह इस बयान पर खेद प्रकट कर चुकी हैं.
वहीं जब दिग्विजय सिंह के बयान पर राकेश सिंह से सवाल किए गए तो उनका कहना था कि दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करना समय बर्बाद करने जैसा है. कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह बौखलाहट में हैं क्योंकि वे लोग बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं. इसके आगे राकेश सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह को उनकी ही पार्टी से खतरा था. जिसके कारण वो अपना मतदान नहीं कर सके.