मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में नहीं चला राहुल गांधी का जादू, खाली नजर आया पंडाल - MPLokSabhaelection2019

खरगोन राहुल गांधी की सभा में किसान कर्जमाफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न मिलने का असर देखने को मिला है.यही वजह रही कि राहुल गांधी के सभा में पहुंचने तक कुर्सियां खाली पड़ी रही

खाली नजर आया पंडाल

By

Published : May 13, 2019, 11:24 AM IST

खरगोन। लोकसभा चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. चुनावी प्रचार में जुटे राहुल गांधी की शनिवार को खरगोन में हुई जनसभा में चुनावी रंग फिका पड़ता नजर आया. राहुल गांधी की सभा में आधे से ज्यादा पंडाल खाली दिखाई दिया.यहां तक की माइक पर बोलकर पीछे बैठे लोगों को आगे बुला कर बैठाया गया.

खाली नजर आया पंडाल

माना जा रहा है कि राहुल गांधी की सभा में किसान कर्जमाफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न मिलने का असर देखने को मिला है.यही वजह रही कि राहुल गांधी के सभा में पहुंचने तक कुर्सियां खाली पड़ी रही हालांकि बाद में लोग जुटने शुरू हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details