खरगोन। जिला विधिक सेवा समिति कसरावद ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के बाद जन जागरूकता अभियान सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय मण्डलेश्वर ने एक विशेष पर्यावरण ग्रुप का गठन किया है. ये ग्रुप जनसामान्य को प्रतिबंधित प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है.
विधिक सेवा समिति बाजारों में पहुंचकर दे रही पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह - प्लास्टिक मुक्त भारत
खरगोन जिला विधिक सेवा समिति कसरावद ने जन जागरूकता अभियान सेवा प्राधिकरण और जिला न्यायालय मण्डलेश्वर ने एक विशेष पर्यावरण ग्रुप का गठन कर जनसामान्य को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया.
जन जागरूकता अभियान
खरगोन जिला विधिक सेवा समिति की तहसील कसरावद ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में साप्ताहिक हाट में जाकर लोगों एवं दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और कपड़े की थैली का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं, साथ ही ये भी बता रहे हैं कि इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. इस कार्यक्रम में कसरावद पैरा लीगल वालंटियर मोहम्मद अकिल खान, वालंटियर देवदत्त एक्कलस और समाज सेवी अबरार पठान भी मौजूद रहे.
Last Updated : Nov 11, 2019, 3:22 PM IST