खरगोन।जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों पर पुलिस ने जो कार्रवाई की उसके विरोध में शहर के युवाओं ने रैली निकाली. रैली निकाल युवा जिला कलेक्टर के कार्यलय पहुंचे और एसडीएम अभिषेक गहलोत को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और बेकसूर छात्रों को रिहा करने की मांग की है.
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को खरगोन के युवाओं का समर्थन ये भी पढ़ें : भोपाल तक पहुंची जामिया विश्वविद्यालय के विरोध की आग, युवाओं ने जमकर किया विरोध
ये है मामला :
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 'जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे थे. इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस दाखिल हुई और उन छात्र- छात्राओं पर लाठीचार्ज करते हुए बर्बरता के साथ मारपीट की और कई छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया. साथ ही विश्वविद्यालय में तोड़-फोड़ भी की गई. जिससे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है'.
ये भी पढ़ें : जामिया के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद जामिया के छात्रों के समर्थन में देश के कई विश्वविद्यालयों के छात्र आगे आए हैं. विरोध प्रदर्शन कर बेकसूर छात्र-छात्राओं की रिहाई और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.