मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन की बेटियों ने किया प्रदेश का नाम रोशन, दो बहनों के बनाए प्रोजेक्ट को नासा और इसरो ने सराहा - Madhya Pradesh

खरगोन की दो बेटियों ने प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है. दरअसल, शहर के अभ्युदय विद्या स्थली में पढ़ने वाली दो बहनों द्वारा एक अंतरिक्ष प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसे नासा ने स्वीकार करते हुए उपर काम करने की सहमति जताई है.

छात्राएं

By

Published : Mar 30, 2019, 9:43 PM IST

खरगोन। शहर की दो बेटियों ने प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है. दरअसल, शहर के अभ्युदय विद्या स्थली में पढ़ने वाली दो बहनों द्वारा एक अंतरिक्ष प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसे नासा ने स्वीकार करते हुए उपर काम करने की सहमति जताई है. भविष्य में इस प्रोजेक्ट पर काम करने में दोनों का पूरा सहयोग करने की बात भी कही है.

छात्राएं


दीया ओर परी ने नासा में अपने प्रोजेक्ट जमा किए थे, जिसको नासा और इसरों ने स्वीकार किया है. दीया ने बताया कि उन्हें स्कूल के टीचर ने इंटर नेशनल विज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हीं के मार्गदर्शन में दोनों ने एक प्रोजेक्ट बनाया था. यह प्रोजेक्ट मरने के बाद स्पेस में किस तरह रह सकते है, इस पर बनाया गया था. इसके बाद दोनों बहनो ने इस प्रोजेक्ट को नासा में भेज था. उन्होंने बताया कि वहां पर हमारे प्रोजेक्ट को नासा ने स्वीकार करते हुए इसपर कार्य करने की सहमति जताई है. साथ ही उन्हें आमंत्रित किया है और भविष्य में हर तरह से सहयोग करने की बात कही है.


वहीं इसरों के वैज्ञानिक रवि वर्मा ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए इसरों द्वारा जितने भी अभियान चलाए है, उन सभी की छोटे साइज में एक और दो अप्रैल को प्रदर्शनी लगाकर बच्चों और पालकों को जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details