खरगोन।हिंदी दिवस पर भी कोरोना का असर साफ नजर आया. ईटीवी से खास बात करते हुए राष्ट्रीय कवि और शासकीय महाविद्यालय के हिंदी विधा के प्रोफेसर शम्भूसिंह ने 'तेरी मेरी भाषा हिंदी, जनगण मन की आशा हिंदी' के साथ सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी.
खरगोन: प्रोफेसर शम्भू सिंह ने दी देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, कही ये बात
सोमवार को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि और शासकीय महाविद्यालय के हिंदी विधा के प्रोफेसर शम्भूसिंह ने देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी.
कवि शम्भूसिंह मनहर ने ईटीवी से हिंदी दिवस पर चर्चा करते हुए बताया कि हिंदी दिवस पर प्रतिवर्ष गरिमामय कार्यक्रम होता है. लेकिन इस साल कोरोना काल के कारण हिंदी दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. देश वासियों को 'तेरी मेरी भाषा हिंदी, जनगण मन की आशा हिंदी' पंक्तियों के माध्य्म से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
साथ ही कहा कि आज हिंदी दिवस पर लोगों को बधाई देकर कहना चाहूंगा कि आज विश्व मे करोड़ों लोग हिंदी का उपयोग करते हैं. हमें अपनी हिंदी पर गर्व होना चाहिए कि हम हिंदी पढ़-लिख सकते हैं.