खरगोन। खंडवा रोड पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के पास साल 2016 में एक पुलिस सहायता केंद्र बनाकर उसका शुभारंभ तात्कालिक SP अमित सिंह ने किया था, तब से लेकर अब तक पुलिस सहायता केंद्र लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ है. पुलिस सहायता केंद्र शुरू होने के बाद से ही पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण वो बदहाली के आंसू बहा रहा है.
बदहाली के आंसू बहा रहा पुलिस सहायता केंद्र खंडवा रोड से पर 4 साल पहले शुभारंभ हुए पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस प्रशासन की अनदेखी से वहां पर लोगों ने उसे कूड़े घर का रूप दे दिया है. इसके अलावा वो मवेशियों का ठिकाना बन चुका है.
इस मामले को लेकर ASP सिटी नीरज चौरसिया ने बताया कि इस भवन के के बारे में जानकारी मिली है, इसकी वस्तु स्थिति जानकर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह भी जांच की जाएगी कि 4 साल पहले शुरू हुए इस पुलिस सहायता केंद्र पर अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ, इसकी भी जांच की जाएगी.
पढ़ें-जिस गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री, उसकी दुनिया में है अनोखी पहचान
जानकारी के मुताबिक जिस जमीन पर पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है, वह जमीन शहर के नामी पूरन चंद जायसवाल ने पुलिस विभाग को दान में दी थी, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र ने इस भूमि पर अपना हक जताया है. इस भवन के लिए भूमि मालिक ने पुलिस को दान पत्र लिख कर दिया था. चूंकि दानदाता इस दुनिया में नहीं रहे. तो उनके पुत्र ने मालिक की हक का दावा कोर्ट में किया है. दान दी हुई वस्तु पर दान देने के बाद अन्य किसी का हक नहीं रहता है. जैसा भी होगा उसे कब्जे में लेकर तार फेंसिंग की जाएगी.