खरगोन। कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है, ताकि इस संक्रमण का खतरा फैल न सकें. जिसे लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है, वहीं तीसरे चरण में प्रशासन ने कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी थी. जिसमें शराब की दुकानों को भी खोला गया है. वहीं रेड जोन में शराब की दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी गई है, जिसके चलते लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में लॉकडाउन का उल्लंघन और अवैध रुप से शराब की तस्करी करते हुए खरगोन पुलिस ने बिस्टान मार्ग पर घट्टी में स्तिथ चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो कारों को जब्त किया है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है, पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी 12 मई को बिस्टान के अनाज व्यवसायी तरुण गुप्ता की कार से भी शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था, साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया था, जिसके बाद कार को जब्त कर लिया था.