खरगोन। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के साथ ही धारा-144 भी लागू कर दी गई है, जिसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक जमाती भी शामिल है. दिल्ली की मरकज से वापस लौटने के बाद आरोपी ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिसे संक्रमण फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
धारा-144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार - markaj
खरगोन जिले में धारा-144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त
कोतवाली थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर ने बताया कि, दो अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन आरोपियों को धारा- 144 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेज दिया है. वहीं एक सुल्तान नाम के व्यक्ति को मरकज से लौटने के बाद सूचना छिपाने एवं संक्रमण फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 1:47 PM IST