खरगौन।जिले के कसरावद थाना इलाके में 28 और 29 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात के उद्देश्य से वाहनों को रोककर पथराव किया था. जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को लाइन अटेच किया गया है. दो अन्य ASI निलंबित भी किए गए हैं.
आपको बता दें, पुलिस को सबसे पहले 28 मई को पथराव की सूचना मिली थी. जिसके बाद जब कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस ने बदमाशों की तलाश भी की लेकिन कोई नहीं मिला. जिसके बाद 29 मई को दोबारा पुलिस को पथराव की खबर मिली. लेकिन इस दौरान भी पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही. बाद में घटना का वीडियो भी वायरल हो गया. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की गई. यह बदमाश पैसे ऐंठने के लिए गाड़ियों को रोकते थे. वहीं जो लोग गाड़ी नहीं रोकते थे तो बदमाश उनपर पथराव कर देते थे.
जांच के लिए बनाई थी विशेष टीम
घटना के बाद रास्ते से आने-जाने वाले राहगीरों और रहवासियों में भय का माहौल बन गया था. वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम भी गठित की गई. टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कसरावद को सौंपा गया. बता दें, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस टीम का गठन किया गया था.