मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी लाइन अटेच, दो ASI निलंबित, मामले में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज

खरगौन जिले के कसरावद थाना इलाके में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी रास्ते में गाड़ियों को रोककर उनसे पैसे ऐंठते थे. वहीं जो गाड़ी नहीं रुकती थी, उसपर पथराव कर देते थे.

police station incharge line attached two asi suspended in khargone
थाना प्रभारी लाइन अटेच, दो ASI निलंबित

By

Published : Jun 3, 2021, 11:01 PM IST

खरगौन।जिले के कसरावद थाना इलाके में 28 और 29 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात के उद्देश्य से वाहनों को रोककर पथराव किया था. जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को लाइन अटेच किया गया है. दो अन्य ASI निलंबित भी किए गए हैं.

आपको बता दें, पुलिस को सबसे पहले 28 मई को पथराव की सूचना मिली थी. जिसके बाद जब कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाश फरार हो चुके थे. पुलिस ने बदमाशों की तलाश भी की लेकिन कोई नहीं मिला. जिसके बाद 29 मई को दोबारा पुलिस को पथराव की खबर मिली. लेकिन इस दौरान भी पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही. बाद में घटना का वीडियो भी वायरल हो गया. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की गई. यह बदमाश पैसे ऐंठने के लिए गाड़ियों को रोकते थे. वहीं जो लोग गाड़ी नहीं रोकते थे तो बदमाश उनपर पथराव कर देते थे.

थाना प्रभारी लाइन अटेच, दो ASI निलंबित

जांच के लिए बनाई थी विशेष टीम

घटना के बाद रास्ते से आने-जाने वाले राहगीरों और रहवासियों में भय का माहौल बन गया था. वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम भी गठित की गई. टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कसरावद को सौंपा गया. बता दें, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्‍द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस टीम का गठन किया गया था.

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

मामले में पुलिस टीम की तरफ से आसपास के इलाके में पूछताछ की गई. इस बीच मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम अहिल्यापुरा के रहने वाले राजकुमार और उसके दोस्त राहूल और प्रदीप ने पथराव की घटना को अंजाम दिय था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार को उसके घर से पकड़ लिया. वहीं जब राजकुमार को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों के नाम भी बता दिए. जिसके बाद आरोपी राहुल और प्रदीप को पुलिस ने ग्राम पढाडा से पकड़ा. यह दोनों आरोपी राहुल की बुआ के घर में छिपे बैठे थे. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया.

3 KG Gold की लूट, 4 KG बरामद, अब former minister के भाई की संपत्ति खंगाल रही पुलिस

टीआई लाइन अटेच, 2 ASI निलंबित

वहीं एएसपी देहात ने बताया कि बीते दिनों SDOP मण्डलेश्वर द्वारा कसरावद थाने लापरवाही के सम्बंध में सूचना दी गई थी. जिस पर जांच के दौरान थाना प्रभारी और एएसआई की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटेच कर दिया गया. वहीं दो अन्य एएसआई को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details