खरगोन। जिले में लगातार हो रही मोबाइल चोरियों ने पुलिस ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कजडी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर 8 मोबाइल जब्त किए हैं.
दो नाबालिगों से पुलिस ने जब्त किए 8 मोबाइल, कई चोरियों का हो सकता है खुलासा - khargone news
जिले में बीते दिनों तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोर मोबाइल उड़ा ले गए थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते कई दिनों से क्षेत्र में चोरी की काफी वारदातें बढ़ती जा रही थी. दुकानों के ताले तोड़कर चोर सारा माल समेटकर ले जाते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि नाबालिगों का की चोरियों में हाथ हो सकता है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 8 मोबाइल जब्त किए हैं.
एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बिस्टान नाका क्षेत्र में तीन दुकानों के ताले टूटे थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर 8 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त की है.