मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंदन तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख रुपए बताई जा रही लकड़ी की कीमत - दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर से बुरहानपुर में चंदन की लकड़ी तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कार से इस चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.

Police recoverd Sandalwood
चंदन की लकड़ी जब्त

By

Published : Mar 2, 2021, 9:23 AM IST

खरगोन। जिले की बड़वाह पुलिस ने चंदन की लकड़ी तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपी कार से लकड़ी की तस्करी कर बुरहानपुर ले जा रहे थे. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

  • मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 27 फरवरी को एक कार के जरिए चंदन की लकड़ी की तस्करी कर इदौर से बुरहानपुर ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया और चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान सामने से कार आती दिखाई दी, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने दो आरोपियों समेत कार को जब्त कर लिया.

  • अलग-अलग थैली में रखी थी चंदन की लकड़ी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास 2 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी थी. कार में अलग-अलग थैली में चंदन की लकड़ी रखी हुई थी. एक थैली में 17 किलो चंदन की लकड़ी, एक थैली में 15 किलो 400 ग्राम, एक थैली में 14 किलो 500 ग्राम, एक थैली में 16 किलो 400 ग्राम, एक थैली में 19 किलो 600 ग्राम और एक थैली में 12 किलो 300 ग्राम चंदन की लकड़ी मिली. इनका कुल वजन 95 किलो 300 ग्राम, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है.

मंहगाई पर बात करने के लिए सरकार के पास समय नहीं- विधायक रवि जोशी

आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए पीछे की सीट पर एक महिला को चंदन की लकड़ी को पकड़ाकर इंदौर की तरफ से बुरहानपुर की ओर ले जा रहे थे. पुलिस ने लकड़ी को जब्त कर, मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details