मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 होटलों से 7 बाल श्रमिकों को पुलिस ने कराया मुक्त, किताब-ड्रेस के लिए होटल में कर रहे थे काम - child line ngo

खरगोन में कोतवाली पुलिस ने 3 होटलों से 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. बच्चों को चाइल्ड लाइन एनजीओ के सुपर्द किया गया है. एनजीओ इन बच्चों को स्कूल भेजने के साथ ही उनके हॉस्टल में रहने का इंतजाम भी करायेगा.

खरगोन कोतवाली पुलिस

By

Published : Jun 19, 2019, 10:00 PM IST

खरगोन। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित 3 होटलों से 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है, मुक्त कराये गये बच्चों को चाइल्ड लाइन एनजीओ के सुपर्द कर दिया है. चाइल्ड लाइन एनजीओ इन बच्चों को स्कूल भेजने के साथ ही इनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें हॉस्टल में भर्ती करायेगा.

पुलिस ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

कार्रवाई पर होटल मालिक शंकर सैनी ने बताया कि उसके यहां 2 बच्चे आए थे. बच्चों ने कहा कि वह स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल 25 तारीख से खुलेंगे. तब तक किताबों और यूनिफॉर्म के लिए पैसे इकट्ठा हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने उन्हें रख लिया. बाद में एनजीओ के लोग पहुंचे और समोसे-कचौरी बंधवाकर फोटो खींचने लगे. फोटो खींचने का कारण पूछने पर कुछ नहीं बोले और बाहर जाकर पुलिस बुला ली.

⦁ कोतवाली पुलिस ने 3 होटलों से 7 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त.

⦁ मुक्त कराने के बाद बच्चों को चाइल्ड लाइन NGO के सुपर्द किया.

⦁ NGO इन बच्चों को स्कूल भेजने के साथ हॉस्टल में भर्ती करायेगा.

⦁ बच्चे किताब-यूनिफार्म के पैसे जुटाने के लिये होटल में करते थे काम.

⦁ एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त.

ABOUT THE AUTHOR

...view details