खरगोन। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड क्षेत्र में संचालित 3 होटलों से 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है, मुक्त कराये गये बच्चों को चाइल्ड लाइन एनजीओ के सुपर्द कर दिया है. चाइल्ड लाइन एनजीओ इन बच्चों को स्कूल भेजने के साथ ही इनके परिजनों से बातचीत कर उन्हें हॉस्टल में भर्ती करायेगा.
कार्रवाई पर होटल मालिक शंकर सैनी ने बताया कि उसके यहां 2 बच्चे आए थे. बच्चों ने कहा कि वह स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल 25 तारीख से खुलेंगे. तब तक किताबों और यूनिफॉर्म के लिए पैसे इकट्ठा हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने उन्हें रख लिया. बाद में एनजीओ के लोग पहुंचे और समोसे-कचौरी बंधवाकर फोटो खींचने लगे. फोटो खींचने का कारण पूछने पर कुछ नहीं बोले और बाहर जाकर पुलिस बुला ली.
⦁ कोतवाली पुलिस ने 3 होटलों से 7 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त.