खरगोन। पुलिस ने नकली सोने और चांदी के सिक्के देकर हजारों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है. गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चांदी के 5 ब्रिटिशकालीन सिक्के, डेढ़ ग्राम वजन के 20 सोने के सिक्के और सोने जैसे दिखने वाले पीतल के 6 किलो सिक्के, 5 मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है.
नकली गोल्ड और सिल्वर के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
खरगोन पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चांदी के 5 ब्रिटिशकालीन सिक्के, डेढ़ ग्राम वजन के 20 सोने के सिक्के और सोने जैसे दिखने वाले पीतल के 6 किलो सिक्के और 5 मोबाईल फोन जब्त हुए हैं.
आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन पर एसडीओपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया. जिसमें आरोपी बिखा निवासी गुजरात, मीराबाई पति गुलशन राठौर बड़ौदा गुजरात, लक्ष्मण पिता हीरा राठौर निवासी खंडवा, गोविन्द निवासी बड़ौदा गुजरात को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नगर के गणगौर घाट निवासी एक शिक्षित युवक को चांदी के असली सिक्के दिखाकर सोने के बजाय पीतल के नकली सिक्के थमा दिया करते थे. इसके बदले आरोपी 50 हजार रुपए की ठगी कर लेते थे.
दो दिन बाद 25 लाख के बदले 5 किलो सोने का सिक्का देने का वादा करते थे, और नकली सोना थमा कर फरार हो जाते थे,फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है. पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को न्यायायलय में पेश किया. जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है.