खरगोन। शहर की कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने 8 मोबाइल, 50 हजार रुपये लेखाजोखा वाले कागजात भी बरामद किया है, जबकि 2500 रुपये कैश बरामद किया है. आरोपियों ने मोबाइल के जरिए सट्टे का जाल फैला रखा था.
पुलिस के हत्थे चढे़ दो सट्टेबाज, मोबाइल के जरिए चलाते थे सट्टा नेटवर्क - khargon
कोतवाली पुलिस ने खरगोन के तालाब चौक इलाके से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके तार धार जिले से जुड़े हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सट्टेबाज गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान दिलीप भंडारी और भूपेंद्र कांकरिया के तौर पर की गई है. जो धार का निवासी है. थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तालाब चौक के पास स्थित एक मकान में दबिश दी और दो आरोपियों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी मजदूर हैं. इनका सरगना धार जिले से पूरे खेल का संचालन कर रहा है. आरोपियों से पूछताछ करने पर और मामले का खुलासा होगा. फिलहाल दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.