खरगोन। जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. आरोपी हथियार लेकर चिरागपूरा फाटा से देशगांव की ओर जा रहे है. रास्ते में पुलिस ने आरोपियों के वाहन की तलाशी ली और हथियार सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दो देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Khargone news
खरगोन में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं. आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिसकी कुल कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
दो देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिसकी कुल कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नारायण और पदमसिंह बताया है. दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर किसी बड़े रैकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है.