मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार जब्त - टीआई तुलाराम पटेल

खरगोन में पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को बरूड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested miscreants planning robbery
डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों पर पुलिस की दबिश

By

Published : Dec 15, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 9:11 AM IST

खरगोन। रात करीब दो बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर बरूड़ थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों को धर-दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने दो मोटर पंप चोरी करने की बात कही. पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी जब्त किए हैं.

डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों पर पुलिस की दबिश


जानकारी के मुताबिक बदमाश जुलवानिया रोड स्थित साईं पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट करने की योजना बना रहे थे. जैसे ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी, टीआई तुलाराम पटेल तुरंत हवाई पट्टी के बाहर सिनखेड़ा पहुंचे. हवाई पट्टी भवन के अंदर बैठे पांचों बदमाश ने जैसे ही लोगों की आहट सुनीं तो भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पांचों आरोपियों को पकड़ने के लिए बरुड़ टीआई तुलाराम पटेल ने दो टीम बनाई थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 12 बोर कट्टा, एक कारतूस, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर और लोहे का सरिया जब्त किया है.


इस मामले पर जब टीआई तुलाराम पटेल ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने सिंचाई पंप की चोरी कबूली. जिसमें पुलिस ने दो पंप भी बरामद किेए हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details