खरगोन। बड़वाह में 15 अगस्त 2020 को इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मनिहार के पास कपास की गठान से भरे ट्रक में आग लगने का मामला आया था. पहले तो यह मामला साधारण आग लगने का लग रहा था, लेकिन पुलिस की जांच एवं संदिग्ध ट्रक चालक और परिचालक से पूछताछ में इसके पीछे एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा सामान निकालकर ट्रक में आग लगाने वाला गिरोह
पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक से सामान निकालकर ट्रक में आग लगा देता था और सामान दूसरी जगह बेच देता था. आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है, साथ ही कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
गिरोह ने ट्रक से करीब 22 लाख रुपए की गठाने निकालकर उसे ब्रोकर के जरिए खंडवा के एक व्यापारी को बेच दिया था. पुलिस ने इस वारदात से जुड़े 8 व्यापारियों को पकड़ लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. शुक्रवार को SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस थाना परिसर में इस मामले का खुलासा किया है. एसपी का कहना है कि इसके पीछे एक गिरोह है, जो इसी तरह योजना बनाकर परिवहन के दौरान ट्रक से कीमती सामान निकालकर उसकी जगह खराब सामान भरकर आग लगा देता था.
इस तरह यह ट्रक से चोरी किए सामान को दूसरी जगह बेचकर बाद में जले हुए ट्रक और माल का बीमा प्राप्त कर दोहरा लाभ कमाते थे. आरोपियों से 22 लाख रुपए की 128 गठानें जब्त की गई हैं. आरोपियों से पूछताछ में खुडेल, अलीराजपुर, बैतूल, नौगांव में भी इसी तरह के अपराध का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.