खरगोन।जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां पुलिस ने एक चोर से नगद सहित लगभग दस लाख रूपये के आभूषण बरामद किये हैं. दरअसल ये शातिर चोर सूने मकानों को अपना निशाना बनाता था और खुद अकेले चोरी की घटना को अंजाम देता था.
सूने मकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - मेनगांव थाना क्षेत्र
खरगोन में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक शातिर चोर को पकड़ा है, जिसके पास से पुलिस ने नगद सहित लगभग दस लाख रूपये के आभूषण जब्त किये हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश बारेला नामक चोर मेनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखपुरी का है और जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में सूने मकानों को अपना निशाना बनाता था. वहीं दस लाख की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने बताया की आरोपी चोरी करके आभूषणों को जमीन में गाड़ देता था और अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल लेता था. आरोपी ने 16 चोरियां कबूल की हैं
वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपी से पूछताछ करने पर उसने 16 चोरी का जुर्म कबूला किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा दिया है.