मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक समाजसेवी भी शामिल - खरगोन

खरगोन जिले की भीकनगांव पुलिस ने जुआ खेलते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा लगभग 22 हजार रुपए से अधिक राशि जब्त की गई.

Police arrested gambling people
पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2020, 3:31 PM IST

खरगोन। जिले की भीकनगांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के अवैध कारोबार पर छापामार कार्रवाई की गई है. पकड़े गए आरोपियों में एक नाम ऐसा भी है, जिसने समाजसेवा के क्षेत्र को शर्मसार कर दिया. नगर के मुस्लिम समाज के मंसूर पठान मुस्लिम समाज के सदर हैं. जिसे रंगेहाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है. आरोपी मंसूर ने पुलिस की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों को धमकी देते हुआ कहा कि फोटो मत खींचना नहीं तो 5 हजार लोगों को ले आऊंगा. ज्ञात हो कि सदर मंसूर पठान पर पूर्व में भी कई अपराधों में प्रकरण दर्ज हैं.

जबकि ऐसे आरोपियों को समाज का प्रतिनिधित्व करना समाज को किस दिशा में ले जाएगा, ये आसानी से समझा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नगर के आनंद लहरी के घर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को छापा मार कर पकड़ा गया है. पुलिस द्वारा लगभग 22 हजार रुपए से अधिक राशि जब्त की गई. पकड़े गए आरोपियों में रिंकू ठाकुर, अनिल शर्मा, सलीम खान, चेतन, अफसर, मंसूर पठान, आनंद लहरी, पर जुआं एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details