खरगोन।2 अक्टूबर की रात पेट्रोल पंप पर लुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए वरदात को अंजाम दिया था. पुलिस को सूचना मिली थी, कि आरोपी मोबाइल बेचने की फिराक में था, उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. और सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, और पांच अन्य आरोपियों के बारे में भी खुलासा किया, वहीं आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने अन्य पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है,एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास चार मोबाइल फोन, दो बाइक और 4500 रुपये बरामद हुए हैं.
खरगोन: गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए लूटा पेट्रोल पंप, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी - Looted petrol pump to fulfill girlfriend's hobby
2 अक्टूबर की रात पेट्रोल पंप पर हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के मुताबिक गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था,
पुलिस गिरफ्त में छह आरोपी
क्या था पूरा मामला
कसरावद क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरी बोरावा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर दो अक्टूबर की रात, नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडे लेकर पेट्रोल पंप का दरवाजा तोड़ा, और अंदर खुस कर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की, साथ ही 4500 रुपये और मोबाइल फोन छीनकर सभी आरोपी फरार हो गए थे.
Last Updated : Oct 13, 2020, 6:51 PM IST