दो अवैध देशी कट्टों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज - khandwa
खरगोन की भगवानपुरा थाना पुलिस ने तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 25ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दो अवैध देशी कट्टों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले की भगवानपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी पिस्तौल खरीदने-बेचने का काम अवैध तरीके से करते थे.
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे के साथ एक मोटरसाइकल भी जब्त की है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 25ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये कार्रवाई एसपी सुनील पाण्डेय, एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी आर आर आवास्या के निर्देशन में की गई है.
Last Updated : Nov 27, 2019, 2:48 PM IST