खरगोन। आबकारी विभाग ने अवैध शराब का भांडाफोड़ किया है. छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 140 लीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बडवाह के आसपास के जंगलों में अवैध शराब बनाई जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 हजार लीटर महुआ लहान को नष्ट करने की कार्रवाई की.
खरगोन: अवैध शराब के ठिकाने पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 6 हजार लीटर महुआ लहान किया नष्ट - Excise Sub Inspector
खरगोन के बड़वाहा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने 140 लीटर अवैध शराब बरामद कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
आबकारी उप निरीक्षक मुकेश गौड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बडवाह के आसपास के जंगली इलाकों में अवैध शराब बनाई जा रही है. जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 6 हजार लीटर महुआ लहान को नष्ट करने की कार्रवाई की, साथ ही 140 लीटर शराब पुलिस के हाथ लगी है.
सभी आरोपी पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरु कर दी है. इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था.