खरगोन। जिले में एक पिकअप वाहन के पलटने से उसमें बैठे 37 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. घायलों के परिजनों ने बताया कि, जगदीश यादव पिकअप वाहन से अपने जीजा के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में पिकअप हादसे का शिकार हो गई.
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 37 लोग हुए घायल, एक महिला की मौत - एएसपी शशिकांत कनकने
खरगोन जिले में एक तेज रफ्तान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
अस्पताल प्रभारी डॉ हंसा पाटीदार ने बताया कि, इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, 17 महिलाओं को हाथ- पैर में चोट आई है. पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि, घटनास्थल से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर बेड़ियां सामुदायिक केंद्र पर मरीजों को लेकर गए, तो वहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी और अस्पताल में डॉक्टर भी मौजूद नहीं थे.