खरगोन। जिले के भीकनगांव थाना अंतर्गत बमनाला के पास कमोदवाड़ा से आ रही मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलट गई. एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. पिकअप वैन में लगभग18-20 लोग मौजूद थे. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, 3 लोगों की मौत, 15 घायल - Road accident in Khargone
खरगोन के बमनाला के पास कमोदवाड़ा गांव में मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
पिकअप वैन पलटी, 3 लोगों की मौत
घायलों ने बताया कि पिकअप वैन से सभी लोग मजदूरी के लिए भीकनगांव की ओर जा रहे थे, तभी बमनाला के पास हादसा हो गया. एएसपी शशिकांत कनकने का कहना है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
Last Updated : Jan 24, 2020, 2:54 PM IST