मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी निकासी और सड़क की मांग को लेकर लोगों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

खरगोन में स्थानीय लोगों ने कीचड़ में लेट कर अनोखा विरोध जताया है. लोगों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जल्द सड़क बनवाने की मांग की है.

लोगों ने किया विरोध

By

Published : Jul 8, 2019, 7:54 PM IST

खरगोन। मध्य शैक्षणिक परिषद के स्थानीय लोगों ने अनोखा विरोध जताया. लोगों ने सड़क पर कीचड़ में लेट कर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध जताया है. स्थानीय लोगों ने रोड की जर्जर हालत और पानी निकासी की व्यवस्था न होने को लेकर प्रदर्शन किया है.


खरगोन के स्थानीय शिक्षण परिसर सहित चार कॉलोनियों के रास्ते पर जरा सी बारिश में पानी भर जाता है. बारिश का यह पानी करीब तीन से चार दिनों तक भरा रहता है. वहीं पास में लगे बिजली के खंभे के चलते कोई जनहानि की आशंका बनी रहती है. लिहाजा सड़क की हालत से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने कीचड़ में लेट कर प्रदर्शन किया.

लोगों ने किया विरोध


स्थानीय निवासी नासिर का कहना है, कि शैक्षणिक परिषद के रास्ते पर ही दो प्राइवेट स्कूलों सहित आधा दर्जन शासकीय स्कूलों और 4 कालोनियों का मार्ग है. जहां एक घंटे की बारिश में पूरा रास्ता खराब हो जाता है. राहगीरों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने जल्द सड़क बनवाने और पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग करते हुए चक्का जाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details