मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में 5वां स्थान मिलने वाले खरगोन में धूल से परेशान हैं लोग, आंखों में जलन-खांसी के बढ़ रहे मरीज - खरगोन न्यूज

खरगोन नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पांचवां और प्रदेश में पहले नंबर का तमगा प्राप्त है, इसके बावजूद लोगों यहां धूल से परेशान हैं. धूल के कारण लोगों को खांसी सर्दी और आंखों में जलन की समस्याएं आ रही हैं.

People are troubled by dust
धूल से परेशान है लोग

By

Published : Sep 3, 2020, 7:04 PM IST

खरगोन। नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पांचवां और प्रदेश में पहले नंबर का तमगा प्राप्त हुआ है, फिर भी खरगोन में पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही सड़क पर गड्ढों से पूरा शहर धूलमय हो गया है. धूल के कारण लोगों को खांसी सर्दी और आंखों में जलन की समस्याएं आ रही हैं, फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

धूल से परेशान है लोग

शहर को 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने और सीवरेज के पानी को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए डाली जा रही पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही सड़क के गड्ढों से पूरे शहर धूलमय हो गया है. शहर के व्यापारी गुड्डू शेख ने बताया कि, ये मार्ग चित्तौड़गढ़ भुसावल होने के कारण यहां से बड़े- बड़े वाहन गुजरते हैं. जिस वजह से बहुत धूल उड़ती है.

वहीं एक अन्य राहगीर विजेंद्र यादव ने बताया कि, नगर पालिका द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूरे शहर की गलियों में खुदाई कर दी गई है, लेकिन उसे व्यवस्थित नहीं किया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. धूल के कारण लोगों को कई तरह की बीमार भी हो रही है.

वही जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ मयंक पाटीदार ने बताया कि, धूल के कारण खांसी सर्दी, दमे के साथ- साथ आखों में जलन और एलर्जी की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं. जिसके बाद लोगों को सलाह दी जा रही है कि, घर से निकले समय मास्क लगाकर ही निकले. जिससे कोरोना के साथ ही धूल से भी बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details