मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोनः कलेक्टर के सास-ससुर सहित मेड निकली कोरोना पॉजिटिव

खरगोन में बीते 24 घंटो में आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक खरगोन कलेक्टर के सांस-ससुर सहित काम करने वाली मेड और पूर्व सीएमएचओ डॉ रमेश नीमा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड और उनके परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया है.

health team
हेल्थ टीम

By

Published : Jul 11, 2020, 10:58 PM IST

खरगोन। अनलॉक एक के बाद से लगातार जिले में कोविड 19 के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटो में आई रिपोर्ट के मुताबिक खरगोन कलेक्टर के सास-ससुर सहित काम करने वाली मेड और पूर्व सीएमएचओ डॉ रमेश नीमा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि कलेक्टर सहित परिजन नेगेटिव आए हैं. वहीं कलेक्टर होम क्वारेंटाइन हो गए हैं.

डॉ दिव्येश वर्मा, कोविड 19 प्रभारी
खरगोन में बीते 24 घंटे में आई कोरोना रिपोर्ट में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के सास-ससुर सहित घर में काम करने वाली मेड कोरोना पोजेटिव आई है. कोविड 19 प्रभारी डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के मुताबिक खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के सास-ससुर सहित बंगले पर काम करने वाली मेड और पूर्व सीएमएचओ डॉ रमेश नीमा की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

कलेक्टर के बंगले को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड और उनके परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया है. अब तक की कोरोना रिपोर्ट पर नजर डालें तो 356 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 287 स्वास्थ्य होकर घर लौट गए हैं और 15 कि मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details