खरगोन।कोरोना वायरस ने सामान्य जन- जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बच्चों की पढ़ाई भी अब ऑनलाइन हो रही है. लेकिन इससे बच्चों के अभिवावक काफी परेशान हैं, जिसको लेकर अभिवावकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, उनका कहना है कि, विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है.
ऑनलाइन पढ़ाई अभिभावकों के लिए बनी मुसीबत का सबब, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरोना संकट की वजह से बच्चों की पढ़ाई अब ऑनलाइन करवाई जा रही है, लेकिन अभिवावक इससे काफी परेशान हैं. अभिभावकों का आरोप है कि, विद्यालय की तरफ से उनपर अनावश्यक कई तरह का दबाव बनाया जा रहा है.
सुबोध जोशी ने बताया कि, निजी स्कूलों द्वारा नर्सरी से मिडिल तक की ऑनलाइन पढ़ाई का कोई औचित्य नहीं है. हम माध्यम वर्गीय परिवार के लोग हैं. बीते तीन माह से लॉकडाउन के चलते परिवार के भरण-पोषण की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में नया मोबाइल नहीं खरीदा जा सकता है. जोशी ने बताया कि, उनके साथी की 2 बेटियां हैं और एक मोबाइल है, नम्बर पिता के पास रहता है. स्कूल से बेटियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन आता है. वो काम करें या मोबाइल बेटियों को दें. नर्सरी से ही मोबाइल पर पढ़ाई करने से बच्चों की आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
उन्होंने शिकायत की है कि, स्कूल संचालकों द्वारा उन पर एंड्रायड मोबाइल खरीदने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. जिससे वे काफी परेशान हैं. ऐसे में उन्होंने छोटे बच्चों को मोबाइल से पढ़ाई न करवाने की मांग की है.