मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवग्रह मेले में एक लाख 51 हजार में बिके एक जोड़ी बैल - Animal fair organized in Khargone

खरगोन में इन दिनों नवग्रह मेला लगा हुआ है. यह मेला पशु मेला के नाम से भी जाना जाता है. इस मेले में हेला नाम का बैल 1 लाख 51 हजार रूपये में बिका.

Hela sold at animal fair
पशु मेला में बिका हेला

By

Published : Feb 7, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:47 PM IST

खरगोन।शहर का नवग्रह पशु मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसी प्रसिद्धि के चलते मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात से लोग मेले में मवेशी खरीदने आते हैं. इस मेले में एक जोड़ी बैल 1 लाख 51 हजार में बिके हैं जिनमें हेला नाम का बैल भी शामिल हैं.

पशु मेला में बिका हेला

मेले में हेला बेचने आए अमित पटेल ने कहा कि मेरा हेला 2 साल का है. अमित ने कहा कि इस हेले की मां 13 लीटर दूध देती है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है और अभी उसकी एक लाख 25 हजार रूपये की बोली लग चुकी है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details