खरगोन। मध्यप्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक सड़क हादसे में आमने-सामने से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मामला खरगोन के मेनगांव स्थित टोल नाके के पास का बताया जा रहा है.
दो बाइक सवारों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल - जांच में जुटी पुलिस
खरगोन में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आमने सामने से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई. जहां हादसा हुआ है वहां काफी अंधेरा था.
दो बाइक सवारों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल
सड़क हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां सभी घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तब काफी अंधेरा था. जिसकी वजह से दो बाइक टकरा गई.