खरगोन। जिले के ऊन थाना क्षेत्र के सेगांव चौकी के अंतर्गत बलवाड़ी फाटा पर मुखबिर की सूचना पर सेगांव चौकी प्रभारी ने एक आरोपी को पिस्टल के साथ पकड़ा. आरोपी के पास से जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है. वहीं पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.
देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - ऊन थाना क्षेत्र
जिले के ऊन थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है.
दरअसल सेगांव चौकी में उपनिरीक्षक राजेंद्र अवास्या को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति बलवाड़ी फाटा में एक देशी पिस्टल लेकर खड़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके से एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोंटी उर्फ जालंधर सिंह निवासी बैड़ीपुरा जिला बडवानी का होना बताया. आरोपी के पास से तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल मिली. पिस्टल को सावधानी पूर्वक चेक करते मैग्जीन में एक जिंदा राउंड मिला. आरोपी से पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया. जब्त की गई पिस्टल की कीमत 8 हजार रूपए है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.