मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: ऑटो चालकों ने दी शहरवासियों को सौगात, शिवडोले के दिन नही लेंगे यात्रियों से किराया - शिवडोले के दिन नही लेंगे यात्रियों से किराया

खरगोन के ऑटो चालकों ने शिवडोले के दिन यात्रियों से किराया नहीं लेने का फैसला लिया है.

ऑटो चालकों की सौगात

By

Published : Aug 14, 2019, 3:18 PM IST

खरगोन। ऑटो चालकों की मनमानी के किस्से तो अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन हम आपको इनकी दरियादिली की खबर दिखाने जा रहे हैं. दरअसल खरगोन के ऑटो चालकों ने शहरवासियों को सौगात दी है. उन्होंने 17 अगस्त को निकलने वाले शिवडोले के दिन यात्रियों से किराया नहीं लेने का फैसला लिया है.

ऑटो चालकों की सौगात


बीते दिनों त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में शिव डोला समिति ने ऑटो चालकों पर मनमाना किराया वसूलने का आरोप लगाया था और प्रशासन से ऑटो पर किराया सूची चस्पा करने का अनुरोध किया था.


जिसके बाद टीआई और शांति समिति के साथ ऑटो चालक संघ की बैठक आयोजित की गई थी. इसके बाद ऑटो चालकों ने निर्णय लिया है कि वह शिवडोले वाले दिन बाहर से आने वाले यात्रियों से किराया नहीं लेंगे. इस निर्णय के बाद टीआई ललितसिंह डांगुर ने ऑटो चालकों की सराहना की है और उन्हें बधाईयां भी दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details