खरगोन(khargone)। जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्सें (nurse)ने अपनी मांगो को लेकर थाली बजाकर सीएम शिवराज सिंह(cm shivraj singh) चौहान से मांगे पूरी करने की मांग की.मांगे पूरी नहीं होने पर 22 जून को आंदोलन करने की नर्सों ने चेतावनी भी दी.
नर्सों ने अपनी मांगो को लेकर थाली ठोककर किया विरोध
प्रदेश की की नर्सों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को नींद से जगाने के लिए थाली बजाकर विरोध किया . नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर में थालिया बजाते हुए कहा कि प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी दो सालों से लंबित मांगे पूरी नहीं की. इसके विरोध में हम थालिया ठोक कर मुख्यमंत्री शिवराज को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
MP में अब नर्सों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू