खरगोन। बीते दो दिनों से दिन के कर्फ्यू में थोड़ी राहत देने के बाद जिला अस्पताल में मरीज बढ़ने लगे हैं. लॉकडाउन में कर्फ्यू के दौरान जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आई थी.
खरगोन : लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या - खरगोन में बढ़े सामान्य मरीज
पिछले दो दिनों से कर्फ्यू में थोड़ी छूट देने से खरगोन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अस्पताल के सिविल सर्जन ने भीड़ का कारण सामान्य मरीजों का बढ़ना बताया.
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान जिला अस्पताल में मरीज काफी कम हो गए थे. लेकिन दो महीने के लॉकडाउन के बाद बीते दो दिनों से लॉकडाउन में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक छूट दी है.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर जोशी ने बताया कि सामान्य दिनों में छह सौ के लगभग मरीज आते थे. लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में मरीजों की संख्या लगभग तीन सौ हो गई थी. बीते दो दिनों से छूट मिलने से मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. इनमें सामान्य मरीजों की संख्या ज्यादा है.