मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में कोरोना का कहर, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के पार, 24 घंटे में मिले 26 पॉजिटिव

खरगोन जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 24 घंटों में 30 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो कि अब तक एक दिन में संक्रमित पाए गए मरीजों की हाल के दिनों में सबसे कम संख्या है.

खरगोन कोरोना अपडेट
खरगोन कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 28, 2020, 10:04 PM IST

खरगोन। खरगोन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में मरीजों का आंकड़ा तीन हजार को पार करते हुए, तीन हजार 253 हो गया है, 2,732 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, वहीं 42 की मौत हो चुकी है.

खरगोन कोरोना अपडेट

लंबे समय के बाद जिले में 24 घंटे में 30 से कम कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे पहले लगातार बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे थे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 26 मरीजों की पुष्टि की गई है.

वहीं 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में कुल कोरोना संक्रमित 3,253 मरीज हैं. इनमें 2,732 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 41 लोगों की मौत हुई है एवं 480 मरीज स्थिर हैं. पिछले 24 घंटे में 359 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, तथा 410 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

जिले में कुल 255 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं. कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा कि, अगर जिले के नागरिक मास्क का उपयोग करें, फिजिकल दूरी का पालन और बार-बार हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ करते रहें, तो उम्मीद है कि, बहुत कम लोग कोरोना से संक्रमित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details