मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब सभी अधिकारियों को देनी होगी दौरों की जानकारी, सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर लगेगी लगाम

खरगोन जिले में अब जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने अधिकारियों पर नकेल कसी है. अब अधिकारियों को हर दौरे की जानकारी देनी होगी. जिसके लिए एक से 5 तारीख तक लॉग बुक भरना जरूरी होगा. लॉग बुक नहीं भरने पर भुगतान नहीं होगा.

Collector Grace P
कलेक्टर अनुग्रह पी

By

Published : Oct 8, 2020, 5:17 AM IST

खरगोन।कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सभी विभागों के अधिकारियों को पूरे महीने में शासकीय कार्य से जिले में और जिले के बाहर किए जाने वाले भ्रमण की जानकारी देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी तारीखवार खुद की भ्रमण डायरी तैयार कर विभागीय नोटशीट पर महीने की 1 से 5 तारीख के मध्य अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करेंगे.

कलेक्टर अनुग्रह पी ने अधिकारियों पर नकेल कसी है

साथ ही अनुमोदन के बाद अनुमोदित भ्रमण डायरी की एक प्रति जिला कोषालय अधिकारी को और एक प्रति प्रभारी अधिकारी निरीक्षक शाखा कलेक्ट्रेट को भी अनि रूप से प्रस्तुत करें. यदि किसी अधिकारी द्वारा निर्धारित समयावधि में अपनी भ्रमण डायरी अनुमोदित नहीं कराई जाती है, तो उनका आगामी माह का वेतन जिला कोषालय से भुगतान नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details