खरगोन। खरगोन मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त नहीं हुई है. इस तरह गुरूवार को जिले में ना कोई पॉजिटिव और ना कोई नेगेटिव व्यक्ति पाया गया.
खरगोन में कोरोना का आज नहीं मिला एक भी केस, वहीं लोगों में तूफान को लेकर डर - खरगोन न्यूज
खरगोन में गुरूवार को किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त नहीं हुई है, जिससे जिले के लोगों को थोड़ी राहत मिली. साथ ही लोगों में आने वाले तूफान का भय सता रहा है.
खरगोन में कोरोना
अब तक जिले में कुल 169 कोरोना से संक्रमित हैं, वहीं 1537 नेगेटिव हैं. 108 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है. जिले में अब भी 50 मरीज स्थिर हैं. गुरूवार को 13 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
उधर लोगों में जहां कोरोना केस ना मिलने को लेकर खुशी है, वहीं आने वाले तूफान निसर्ग को लेकर लोगों में भय का भी माहौल है. लोगों का मानना है कि जब यह तूफान टल जाएगा तब सभी चैन की सांस लेंगे.