मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पॉलीथिन मुक्त' खरगोन जिले से जब्त हुई बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन थैलियां - MP news

खरगोन शहर को पॉलीथिन मुक्त घोषित हुए लगभग एक साल बीत चुका है, बावजूद इसके आज भी चोरी-छिपे अमानक पॉलीथिन थैलियां बेची जा रही हैं.

नगरपालिका की छापामार कार्रवाई

By

Published : Apr 10, 2019, 12:47 PM IST

खरगोन। पॉलीथिन मुक्त शहर घोषित हुए खरगोन को लगभग एक वर्ष हो गया है. इसके बावजूद व्यापारी आज भी चोरी-छिपे अमानक पॉलीथिन थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी के खिलाफ नगरपालिका ने छापेमार कार्रवाई की है और बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन थैलियों को जब्त किया है.

सूचना के आधार पर नगरपालिका के अधिकारी जवाहर मार्ग स्थित राधिका ट्रेडर्स की एक थोक दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने छापेमार कार्रवाई करते हुए 80 किलो पॉलीथिन जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जा रही है.

नगरपालिका की छापामार कार्रवाई

नगरपालिका के अधिकारी प्रकाश चिते का कहना है कि शहर में अक्सर ऐसी कार्रवाईयां चलती रहती हैं, लेकिन पहली बार इतनी मात्रा में अमानक पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गई हैं. नगरपालिका के अधिकारियों ने व्यापारी से जुर्माना वसूला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details