मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण कर रहे नहर में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - khatgoan news

खरगोन में देजला देवड़ा बांध से निकलने वाली नहर एम10 में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

नहर एम10 में भ्रष्टाचार

By

Published : Nov 13, 2019, 8:12 PM IST

खरगोन। जिले के गोगावां विकासखंड के गांव देवली से निकलने वाली माइनर नहर एम10 में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण भटक रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.देजला देवड़ा बांध से निकलने वाली नहर एम10 में भ्रष्टाचार की शिकायतें करते ग्रामीण थक गए हैं लेकिन शिकायत का निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है.

नहर एम10 में भ्रष्टाचार

ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की शिकायत जलसंसाधन विभाग में की गई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जांच दल ने जांच टूर को निजी टूर बता दिया.भ्रष्टाचार से बनी इस नहर की जांच जनसुनवाई के माध्यम से करवाई थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इसे सही निर्माण बताते हुए कार्रवाई बंद कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details