मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी सहित नौ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित - भीकनगांव

खरगोन जिले के थाना प्रभारी सहित नौ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bhikangaon Police Station Area
भीकनगांव थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 8, 2021, 7:28 PM IST

खरगोन। जिले के भीकनगांव थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित 9 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

भिकनगांव थाने में पदस्थ थाना प्रभारी और एक महिला सहित नौ पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस दौरान डॉक्टर जीएस तावड़े ने बताया कि नौ पुलिसकर्मियो में कोरोना की पुष्टि हुई, जिनका उपचार चल रहा है.

जितेंद्र सिह पंवार, एएसपी

बिना वैक्सीन लगे आया वैक्सीनेशन का मैसेज, जारी हुआ सर्टिफिकेट

टीका लगने के बाद भी हुआ कोरोना
कोरोना से बचाव के लाख दावें खोखले साबित हो रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण भीकनगांव थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सहित 9 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आना है.

अतिरिक्त पुलिस बल ने व्यवस्था की
जब भीकनगांव थाना प्रभारी सहित 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने पूरी व्यवस्था संभाली. उन्होंने बताया कि भीकनगांव थाने की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल भेजकर व्यवस्था को संचालित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details