मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निमाड़ उत्सव में देसी-विदेशी कलाकारों ने बिखेरा जलवा, तनोरा नृत्य ने सबको लुभाया

खरगोन के महेश्वर में चल रहे निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन देसी-विदेशी कलाकारों की लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया.

निमाड़ उत्सव

By

Published : Nov 13, 2019, 9:51 AM IST

खरगोन। महेश्वर में नर्मदा नदी के तट और अहिल्या किला दरबार में आयोजित निमाड़ उत्सव अपने चरम पर है. मंगलवार को देसी-विदेशी संस्कृतियों को हजारों दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम की शुरूआत मणिपुर के लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत से की. इस उत्सव में देसी के साथ-साथ विदेशी लोक कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं. जिसमें मिस्र का तनोरा नृत्य खास रहा.

निमाड़ उत्सव

मेडिटेशन की अद्भुत नृत्यशैली 'तनोरा'

निमाड़ उत्सव के दूसरे दिन मिस्र का तनोरा पारंपरिक नृत्य खासतौर पर आकर्षण का केंद्र रहा. ये नृत्य एक पुरूष और एक महिला कलाकार अनोखे ढंग के साथ प्रस्तुत करते हैं. जिसमें तबला, ढपली, बांसुरी, ओंद और नाय जैसे संगीत यंत्रों की धुन पर परफॉर्म किया जाता है. इस लोक नृत्य की विशेषता है कि ये मुख्य तौर पर प्राचीन समय में मेडिटेशन के लिए किया जाता था. इसके अलावा इस नृत्य में कलाकारों ने 25 किलो से अधिक वजनी वेशभूषा पहन रखा था.

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने गेढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. इसके अलावा मणिपुर के पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत की गई नृत्यशैली कमाल की थी, जिसमें ढोलक, बीग-ड्रम, बांसुरी और पैना के अलौकिक संगीत ने उत्सव में चार चांद लगा दिए. दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदाष्टक का पाठ कर आरती की.

साधौ ने कहा कि उन्होंने निमाड़ उत्सव को लेकर जो सोचा था, वह स्वरूप ले रहा है. आज इजिप्ट के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. महेश्वर में पहली बार विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी हैं और निमाड़ उत्सव की ख्याति विदेशों तक पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details