मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बढ़ा नर्मदा का जलस्तर, NHDC ने जारी किया अलर्ट - undefined

प्रदेश भर में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. महेश्वर के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ रहा है. इस पर एनएचडीसी ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है.

NHDC का अलर्ट जारी

By

Published : Sep 9, 2019, 10:30 PM IST

खरगोन। महेश्वर के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इससे नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते एनएचडीसी ने रविवार शाम को अलर्ट जारी कर समस्त तटीय इलाकों को सूचित कर दिया कि ओम्कारेश्वर बांध से पानी छोड़ने के कारण जलस्तर बढ़ेगा.

NHDC का अलर्ट जारी
महेश्वर और मण्डलेश्वर में नर्मदा का जलस्तर अपने चरम पर पहुंच चुका है, फिलहाल ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट 3.5 मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे महेश्वर घाट स्थित अष्टपहलु की कई सीढ़िया जलमग्न हो गयी हैं.

नर्मदा तट की सभी अस्थायी दुकानों को प्रसाशन ने हटा दिया है, साथ ही महेश्वर तहसील की नर्मदा पट्टी में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. वही नर्मदा के निचले घाट पर स्थित भगवान शंकर का ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर तकरीबन पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. रविवार रात से लगातार नर्मदा में पानी बढ़ रहा है, जिससे नगर का जलस्तर 140 से 149 मीटर पर पहुंच कर स्थिर हो गया है, जो कि खतरे के निशान से मात्र एक मीटर नीचे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details