मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में मिले कोरोना के 36 नए मरीज, दो मरीजों की मौत - कोरोना अपडेट खरगोन

खरगोन जिले में सोमवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 25 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. वहीं 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत गई है. मृतकों में 2 वर्षीय बालक और 49 वर्षीय महिला है.

New corona positives found in khargone
खरगोन में मिले कोरोना के 36 नए मरीज

By

Published : Aug 31, 2020, 10:43 PM IST

खरगोन। खरगोन जिले में 24 घंटों में कोरोना के 36 मामले सामने आए हैं. वहीं दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. इसके अलावा पिछले 25 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. अब तक जिले में 1 हजार 573 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. जिनमें से 1 हजार 259 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैैं. वहीं अब तक 28 की मौत हो चुकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 36
मरीजों की पुष्टि की गई है. जबकि 2 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यू हो चुकी है. जिनमें महेश्वर जनपद का 2 वर्षीय बालक और बीटीआई रोड़ की 49 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है. जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय बालक की 29 अगस्त को पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. इनका उपचार इंदौर के मयूर अस्पताल में चल रहा था. बालक की मृत्यु 29 अगस्त को ही हुई. वहीं 15 अगस्त को पॉजिटिव हुई बीटीआई रोड़ की 49 वर्षीय महिला का उपचार इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था. इनकी मृत्यू 21 अगस्त को उपचार के दौरान हुई.

जिले में पिछले 24 घंटे में 710 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और 695 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 190 कंटेनमेंट एरिया घोषित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details