खरगोन। बीते 24 घंटों में आई कोरोना की रिपोर्ट में सत्तर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,951गई है, इन मरीजों में से 1,483 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 30 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 758 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 70 मिले कोरोना से संक्रमित - कोरोना से संक्रमित
खरगोन में कोरोना संक्रमण लगातार जारी है. जिसके बाद सत्तर नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 1,951 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 70 मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं 33 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1,951 मरीज हैं, इनमें 1,483 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, 30 की मौत हो गई है, वहीं 438 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटे में 758 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और 580 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में कुल 238 कंटेनमेंट एरिया घोषित है. वहीं प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक कर रहा है.