मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे में 487 लोगों की निगेटिव और 40 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - 40 कोरोना के नए मरीज

खरगोन में कोरोना का फिर से 40 मरीज पाए गए है. जिसके बाद से अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1656 पहुंच गया है. इसी बीच 28 मरीजो की कोरोना की वजह से मौत हो गयी है. वहीं 334 मरीज अभी स्थिर है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 3, 2020, 3:06 AM IST

खरगोन। जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, जिसमें 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1,656 हो गई है. वहीं 28 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वस्थ होने का आंकड़ा अधिक है यहां अब तक 1,294 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 40 मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं 5 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1,656 मरीज हो गई है. इनमें 1,294 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. इसी बीच 28 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है और 334 मरीज अभी स्थिर है.

पिछले 24 घंटे में 487 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है और 692 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल 210 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. बता दें, बुधवार को 40 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और तुरंत कार्रवाई शुरु कर दी है. जिले में अब कुल 1,656 कोरोना मरीज हैं. वहीं 1,294 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details