खरगोन। नेशनल फुटबाल प्लेयर भावना धनगर ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली, उसका शव घर से 5 किलोमीटर दूर मिला है, जहां उसने आत्महत्या की, आत्महत्या करने से पहले भावना ने एक सुसाइ़ड नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें आत्महत्या के कारणों का उसने जिक्र किया है.
ट्रेचिंग ग्राउंड के पास नेशनल फुटबाल प्लेयर का मिला शव
शहर के जैतापुर में रहने वाले नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी भावना धनगर का शव गुरुवार को डाबरिया फलिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के पास जली अवस्था में मिला है, पुलिस ने शुरुआती जांच में ही इसे आत्महत्या मान रही है. भावना बुधवार रात से ही लापता थी.
मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन घटनास्थल से बरामद
पुलिस के मुताबिक भावना के सोशल मीडिया अकाउंट से आत्महत्या करने का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है,मैं जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर रही हूं. मेरे कारण किसी को परेशान न करें, अलविदा जिंदगी.' भावना की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भावना ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है.