मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा में उफान, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट - ओंकारेश्वर बांध के गेट

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा नदी खरगोन में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नर्मदा से सटे इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

नर्मदा में उफान

By

Published : Aug 26, 2019, 4:20 AM IST

खरगोन। इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद इसका असर खरगोन जिले में भी देखने को मिल रहा है. गेट खोलने के बाद खरगोन जिले में नर्मदा नदी उफान पर है. नर्मदा के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए खरगोन जिले के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ ने पूरे नर्मदा के पास वाले इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा


मध्यप्रदेश में लागातार हो रही बारिश से ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाने से खरगोन जिले बड़वाह के नावघाटखेड़ी में जल स्तर बढ़ गया. बड़वाह के नायब तहसीलदार ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खोलने से बड़वाह क्षेत्र में नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है.

जिले के बड़वाह, महेश्वर, मंडलेश्वर सहित कसरावद और सनावद के नर्मदा तटों पर अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं. नर्मदा नदी में उफान के चलते खरगोन जिले में स्थित खलघाट का पुराना पुल डूबने की कगार पर है. वहीं बड़वाह स्थित नर्मदा घाट पर मंदिर तक पानी पहुंच गया है. कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड़ का कहना है कि ओंकारेश्वर डेम से 10 हजार क्यूसेक मीटर पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद खरगोन जिले में नर्मदा नदी से सटे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details